दबिश: फर्जी एप के जरिए चल रहा था आईपीएल मैच पर सट्टा, एजेंट गिरफ्तार, 10 के खिलाफ मामला दर्ज

फर्जी एप के जरिए चल रहा था आईपीएल मैच पर सट्टा, एजेंट गिरफ्तार, 10 के खिलाफ मामला दर्ज
  • पुलिस को मिली गुप्त सूचना
  • अहेरी पुलिस ने की कार्रवाई
  • माल सहित आरोपी पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। वर्तमान में आईपीएल क्रिकेट का महामुकाबला शुरू होकर विभिन्न प्रकार के मोबाइल एप तैयार कर सट्टे का कारोबार किया जा रहा है। इस आशय की गुप्त सूचना मिलते ही अहेरी पुलिस ने जाल बिछाकर रविवार, 28 अप्रैल को फर्जी एप के जरिए सट्टा खेलने वाले 4 एजेंट को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कुल 10 आराेपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में अहेरी निवासी निखिल दुर्गे, आसीफ शेख, इरफान शेख और नागेपल्ली निवासी संदीप गुडपवार शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों से 4 मोबाइल के साथ नकद 9 हजार 400 रुपए भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार चार आरोपियों के साथ निखिल गुंडावार, प्रणित श्रीरामवार, अक्षय गनमुकूलवार, फरमान शेख, फरदिन पठान, धनंजय गोगीवार के खिलाफ भी पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से आईपीएल क्रिकेट की प्रतियोगिता शुरू है। इस प्रतियोगिता में सट्टा का कारोबार कर बड़े पैमाने पर पैसे कमाने का अवैध धंधा शुरू किया गया है। फर्जी एप तैयार कर अहेरी शहर में इस तरह का सट्टा शुरू होने की जानकारी अहेरी पुलिस को मिली थी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने अहेरी के बालाजी गेस्ट हाउस में छापामार कार्रवाई की।

कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हुई। वहीं पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुन: 6 एजेंट के नाम सामने रखे हंै। इस कारण पुलिस ने सभी 6 आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ बंदी कानून की धारा 4 व 5 के तहत अपराध दर्ज किया है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अहेरी के अपर पुलिस अधीक्षक एम. रमेश, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अजय कोकाटे के मार्गदर्शन में अहेरी के थानेदार दशरथ वाघमोडे, पुलिस उपनिरीक्षक जनार्धन काले और उनकी टीम ने की।

Created On :   30 April 2024 11:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story