SRH vs RCB Updates: विराट कोहली और रजत पाटिदार के बाद गेंदबाजों ने दिखाया कमाल, हैदराबाद को 35 रनों से हराकर आरसीबी ने हासिल की दूसरी जीत

विराट कोहली और रजत पाटिदार के बाद गेंदबाजों ने दिखाया कमाल, हैदराबाद को 35 रनों से हराकर आरसीबी ने हासिल की दूसरी जीत
  • अपना सातवां मैच खेलेगी सनराइजर्स हैदराबाद
  • अपना आठवां मैच खेलेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर भारी पड़ी है हैदराबाद

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले एक महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने थीं। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों से मात देकर इस सीजन अपनी दूसरी जीत दर्ज की। आरसीबी की इस जीत में रजत पाटिदार (50 रन) और विराट कोहली (51 रन) के बाद सभी गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। जबकि हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट (3 विकेट) का अच्छा प्रदर्शन बेकार गया। हैदराबाद की टीम को इस सीजन अपनी तीसरी हार झेलनी पड़ी।

विराट और पाटिदार ने खेली अर्धशतकीय पारियां

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी ने शुरुआती चार ओवरों 48 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन छोटी-सी तूफानी पारी खेलने के बाद फाफ डु प्लेसिस (25 रन) पवेलियन लौट गए। जबकि विल जैक्स (6 रन) सस्ते में चलते बने। इस दोहरे झटके के बाद विराट कोहली (51 रन) ने रजत पाटिदार (50 रन) के साथ शानदार साझेदारी निभाकर आरसीबी को सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन जयदेव उनादकट ने दोनों ही बल्लेबाज अर्धशतक के तुरंत बाद पवेलियन भेज दिया। जबकि महिपाल लोमरोर (7 रन) और दिनेश कार्तिक (11 रन) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन कैमरन ग्रीन (नाबाद 37 रन) और स्वप्निल सिंह (12 रन) ने अंतिम ओवरों में तूफानी फिनिश करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को निर्धारित 20 ओवरों में 206 रनों के बड़े टोटल तक पहुंचाया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से जयदेव उनादकट ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।

आरसीबी के सभी गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद ही खराब रही। इनफॉर्म ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड (1 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन अभिषेक शर्मा ने अपनी धमाकेदार फॉर्म जारी रखते हुए तूफानी पारी खेली। हालांकि, अभिषेक शर्मा (31 रन) भी छोटी-सी पारी खेलने के बाद आउट हो गए। इसके बाद हैदराबाद का मीडिल ऑर्डर बुरी तरह से फेल साबित हुआ। एडन मार्करम (7 रन), हेनरिक क्लासेन (7 रन), नितिश रेड्डी (13 रन) और अब्दुल समद (10 रन) एक के बाद एक सस्ते में पवेलियन लौट गए। सभी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान पैट कमिंस ने एक छोटी-सी तूफानी पारी खेलकर टीम को सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन कैमरन ग्रीन ने एक के बाद एक ओवर में पैट कमिंस (31 रन) और भुवनेश्वर कुमार (13 रन) को पवेलियन भेजकर हैदराबाद की सारी उम्मीदें खत्म की। हालांकि, शाहबाज अहमद (नाबाद 40 रन) ने अंत तक एक छोर से रन बनाते हुए टीम के हार के अंतर को कम किया। अंत में हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट गवांकर महज 171 रन ही बना सकी। आरसीबी की ओर से ग्रीन, कर्ण और स्वप्निल ने दो-दो विकेट चटकाए।

Live Updates

  • 25 April 2024 3:42 PM GMT

    206 रनों के स्कोर पर रूकी आरसीबी की पारी

    पारी के आखिरी ओवर में टी नटराजन ने शुरुआती दो गेंदों में एक छक्का और एक चौका खाने के बाद वापसी करते हुए पारी की आखिरी गेंद पर स्वप्निग सिंह को 12 रन के निजी स्कोर पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। अंत में आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 206 रनों पर रूकी।

  • 25 April 2024 3:34 PM GMT

    कप्तान कमिंस ने दिनेश कार्तिक को भेजा पवेलियन

    इस मुकाबले में काफी महंगे साबित होने वाले कप्तान पैट कमिंस ने अपने आखिरी ओवर में तीन चौथे खाने के बाद दिनेश कार्तिक को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कार्तिक 6 गेंदों में 11 रन बनाकर अब्दुल समद के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 19 ओवर के बाद छह विकेट के नुकसान पर 194 रन है।

  • 25 April 2024 3:25 PM GMT

    उनादकट ने लोमरोर को भी भेजा पवेलियन

    अपने पिछले ओवर में विराट कोहली का बड़ा विकेट लेने वाले जयदेव उनादकट ने अगले ओवर में महिपाल लोमरोर को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। लोमरोर 4 गेंदों में 7 रन बनाकर कप्तान पैट कमिंस के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 17 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 167 रन है।

  • 25 April 2024 3:12 PM GMT

    अर्धशतक के बाद पवेलियन लौटे विराट कोहली

    पावरप्ले में धमाकेदार अंदाज में शुरुआत करने के बाद विराट कोहली ने एक धीमा अर्धशतक पूरा किया। लेकिन जयदेव उनादकट ने उन्हें अर्धशतक के तुरंत बाद 51 रन के निजी स्कोर पर अब्दुल समद के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 15 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 142 रन है।

  • 25 April 2024 3:03 PM GMT

    विराट कोहली ने लगाया शानदार अर्धशतक

    इस मुकाबले की शुरुआत से ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली ने 37 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से अर्धशतक ठोक दिया। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 14 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 138 रन है।

  • 25 April 2024 3:00 PM GMT

    अर्धशतक के बाद पवेलियन लौटे रजत पाटिदार

    पिठले मुकाबले में धमाकेदार अर्धशतक लगाने वाले रजत पाटिदार ने इस मुकाबले में भी ताबड़तोड़ अंदाज में 19 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। लेकिन 20 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौके की मदद से 50 रन बनाकर जयदेव उनादकट की गेंद पर अब्दुल समद के हाथों कैच थमा बैठे। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 13 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 132 रन है।

  • 25 April 2024 2:50 PM GMT

    पाटिदार-विराट ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी

    कप्तान फाफ डु प्लेसिस के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे रजत पाटिदार ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के साथ महज 23 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इसके साथ ही आरसीबी की टीम ने पारी के 11वें ओवर में सौ रनों का आंकड़ा पार किया। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 11 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 121 रन है।

  • 25 April 2024 2:34 PM GMT

    मयंक मारकंडे की फिरकी में फंसे विल जैक्स

    पावरप्ले के बाद अपना पहला ओवर लेकर आए मयंक मारकंडे ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए विल जैक्स को 6 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 7 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 65 रन है।

  • 25 April 2024 2:28 PM GMT

    पावरप्ले में पचास रनों के पार पहुंची आरसीबी

    कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ आक्रमक शुरुआत करने के बाद विराट कोहली ने उनके पवेलियन लौटने के बावजूद अपनी तूफानी पारी बरकरार रखते हुए पावरप्ले में टीम को पचास रनों के पार पहुंचाया। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 6 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 61 रन है।

  • 25 April 2024 2:21 PM GMT

    नटराजन ने कप्तान डु प्लेसिस को भेजा पवेलियन

    विराट कोहली के साथ मिलकर इस मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत करने वाले कप्तान फाफ डु प्लेसिस को टी नटराजन ने अपने पहले ही ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया। डु प्लेसिस 12 गेंदों में 25 रन बनाकर नटराजन की शॉर्ट बॉल पर एडन मार्करम को कैच थमा बैठे। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 4 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 49 रन है।

Created On :   25 April 2024 1:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story