Gaming Laptop: HP Omen Transcend 14 गेमिंग लैपटॉप लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

HP Omen Transcend 14 गेमिंग लैपटॉप लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां
  • लैपटॉप में 2.8K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है
  • गेमिंग लैपटॉप की कीमत 1,74,999 रुपए रखी गई है
  • इसमें इंटेल कोर अल्ट्रा 7 155H सीपीयू दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कंप्यूटर एवं प्रिंटर हार्डवेयर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी HP (एचपी) ने भारत में अपने नए गेमिंग लैपटॉप की सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने यहां एचपी ओमेन ट्रांसेंड 14 (HP Omen Transcend 14) सीरीज को बाजार में उतारा है। लैपटॉप को खास तौर पर गेमिंग लवर्स के लिए तैयार किया गया है। इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं, जिनके साथ AI का सपोर्ट भी है। लैपटॉप में 2.8K रिजॉल्यूशन वाला 120Hz VRR OLED डिस्प्ले दिया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

कीमत और ऑफर

बात करें कीमत की तो, HP Omen Transcend 14 गेमिंग लैपटॉप को भारतीय बाजार में 1,74,999 रुपए की प्राइज के साथ उतारा गया है। लैपटॉप को एचपी वर्ल्ड स्टोर्स के साथ-साथ एचपी ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।

कंपनी के अनुसार, ग्राहकों को इस लैपटॉप की खरीदी पर 7,787 रुपए की कीमत वाला HyperX बैग फ्री मिलेगा। यही नहीं, इसके साथ एक HyperX माउस भी फ्री मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इसके साथ एक हैडसेट भी देगी।

HP Omen Transcend 14 की स्पेसिफिकेशन

इस लैपटॉप में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली VRR OLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2.8K रिजॉल्यूशन देती है। यह डिस्प्ले 0.2ms रिस्पॉन्स टाइम, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर सरगम, 400 निट्स HDR ब्राइटनेस और VRR सपोर्ट के साथ आती है। डिस्प्ले पैनल IMAX एन्हांस्ड-सर्टिफाइड भी है। साथ ही इसमें ऑटो डाइनेमिक रिफ्रेश रेट फीचर है, जो कि गेमप्ले को काफी स्मूद बनाता है।

इस लैपटॉप में इंटेल कोर अल्ट्रा 7 155H सीपीयू दिया गया है, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 4.8GHz है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए इसमें 8GB GDDR6 VRAM के साथ NVIDIA GeForce RTX 4060 ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया गया है। कूलिंग के लिए इसमें ओमेन टेम्पेस्ट कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इस लैपटॉप में AI फीचर्स भी दिए गए हैं।

लैपटॉप विंडोज 11 प्री-इंस्टॉल के साथ आता है। इसमें 16GB तक LPDDR5 7,467MHz रैम और 1TB तक PCIe Gen4 SSD स्टोरेजदी गई है। इस लैपटॉप में लैटिस लैस कीबोर्ड डिजाइन देखने को मिलती है। यह एज-टू-एज की-कैप के साथ आता है जो कि मैकेनिकल कीबोर्ड से प्रेरित है।

पावर बैकअप के लिए इस लैपटॉप में 140W यूएसबी टाइप-सी चार्जर के साथ 71WHr की बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार, इसकी बैटरी लाइफ 11.5 घंटे है।

Created On :   20 April 2024 6:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story