Oh no! यहां सदियों से जमीन पर लोगों ने नहीं रखे अपने कदम

Oh no! यहां सदियों से जमीन पर लोगों ने नहीं रखे अपने कदम

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-27 06:26 GMT
Oh no! यहां सदियों से जमीन पर लोगों ने नहीं रखे अपने कदम

डिजिटल डेस्क । दुनिया में लोग विभिन्न स्थलों पर रहते हैं, कुछ गांव में रहते हैं तो कुछ शहर में। कुछ पहाड़ पर रहते हैं तो कुछ नदी के किनारे। क्या आपने ऐसे लोगों के बारे में सुना है जो पानी पर रहते हैं? और वो भी एक या दो घर नहीं बल्कि पूरा का पूरा गांव। शायद आपने कभी ऐसे घर की कल्पना भी नहीं की होगी जो कि पानी के ऊपर हो, लेकिन आपको बता दें कि दुनिया में एक ऐसी बस्ती है जो पानी के ऊपर बसी है और वो भी पूरे 7000 लोगों की। समुद्र पर तैरती हुई यह बस्ती चीन में स्थित है। ये बस्ती समुद्री मछुआरों की है जो ‘टांका’ कहलाते हैं। ये एक जनजाति है। 

 

Similar News