दुनिया में वो देश जहां महीनों-महीनों नहीं होती है रात

दुनिया में वो देश जहां महीनों-महीनों नहीं होती है रात

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-04 08:24 GMT

डिजिटल डेस्क । सुबह सूरज निकलना और रात में चांद का नजर आना ये प्रकृति के नियम हैं। इसलिए सुबह होने और रात ढलने से कोई नहीं रोक सकता। हम सभी कभी न कभी यह जरूर सोचते हैं कि अगर सूरज न अस्त हो तो कितना अच्छा होगा। मगर सूरज के आगे किसकी चलती है। वो हर दिन उगता और हर दिन डूबता है, लेकिन कई ऐसी जगहें हैं जहां प्रकृति ने खुद अपना ये नियम बदला है। दुनिया में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां सूरज अस्त नहीं होता और वहां कभी रात नहीं होती। जानिए ऐसी ही जगहों के बारे में।

 

Similar News