देश के इन मंदिरों में मिलता है अजब-गजब प्रसाद

देश के इन मंदिरों में मिलता है अजब-गजब प्रसाद

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-30 06:11 GMT

डिजिटल डेस्क । इंसान के जीवन में ईश्वर की जगह ठीक वैसे ही है जैसे किसी भी अन्य रिश्ते की। कोई भी तकलीफ हो, खुशी हो या बिना वजह भी हम भगवान के दर पहुंच ही जाते हैं। जब भी हम ईश्वर के दर पर पहुंचते हैं हमें बदलें में आशीर्वाद के रूप में प्रसाद मिलता है। खासकर हिंदू मंदिरों में प्रसाद बांटने की प्रथा है। ये प्रसाद किसी भी रूप में हो सकता है। अमूमन मंदिरों में नारियल, मिश्री, मखाने, बताशे या फिर फल या मीठा ही प्रसाद के रूप में दिया जाता है, लेकिन भारत के कुछ गजब मंदिर ऐसे भी हैं जहां कुछ अजब प्रसाद दिया जाता है। कई मंदिर तो ऐसे हैं जिसके प्रसाद की कल्पना तक कर पाना नामुमकिन है।

 

 


 
 

Similar News