इजरायल में खुदाई के दौरान 1200 साल पुरानी सोने के सिक्के से भरी गुल्लक मिली

इजरायल में खुदाई के दौरान 1200 साल पुरानी सोने के सिक्के से भरी गुल्लक मिली

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-02 10:33 GMT
इजरायल में खुदाई के दौरान 1200 साल पुरानी सोने के सिक्के से भरी गुल्लक मिली

डिजिटल डेस्क, येरूशलम। इजरायल के पुरातत्वविदों को खुदाई के दौरान 1200 साल पुरानी गुल्लक मिली है। इसमें सोने के साथ सिक्के भी मिले हैं। इजरायल एंटीक्विटीज अथॉरिटी (आईएए) ने बताया कि सिक्के प्रारंभिक इस्लामिक काल के हैं। ये यवन शहर में मिले हैं। इन्हें एक टूटी मिट्टी की जाली में जमा कर रखा गया था, जिसे उस जमाने का गुल्लक या पिगी बैंक मान सकते हैं। 

उत्खनन से एक विस्तृत औद्योगिक क्षेत्र का पता चला जो सदियों से सक्रिय था। पुरातत्वविदों का सुझाव है कि खजाना एक कुम्हार की निजी गुल्लक हो सकती है। 

Tags:    

Similar News