स्लैपिंग चैम्पियनशिप ऑफ 2019: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

स्लैपिंग चैम्पियनशिप ऑफ 2019: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-25 08:34 GMT
स्लैपिंग चैम्पियनशिप ऑफ 2019: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क,रूस। आपने आजतक कई तरह की प्रतियोगिताओं के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी प्रतियोगिता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। अगर आप भीड़ में लोगों को एकदूसरे पर चांटे बरसाते हुए देख लें, तो जरूरी नहीं कि लड़ रहे हों। बल्कि हो सकता है कि उनके बीच स्लैपिंग चैम्पियनशिप चल रही हो। जी हां, रूस में एक बेहद ही अजीबो-गरीब प्रतियोगिता होती है। इसमें दो पुरुष एक-दूसरे को चांटे मारते हैं, और जिसका तमाचा तेज होता है वो स्लैपिंग चैम्पियनशिप जीत लेता है और विजेता को 25 से 30 हजार रुपये ईनाम के तौर दिया जाता है।

 

हाल ही में रूस के साइबेरिया में स्लैपिंग चैम्पियन ऑफ 2019 प्रतियोगिता हुई। इसमें एक टेबल के दोनों तरफ खड़े होकर आदमी एकदूसरे को चांटे मारते हैं, और जो चाटे से गिर जाता है वो हार जाता है। ये चैम्पियनशिप रेसलिंग कॉम्पिटिशन की ही तरह है, जहां दो आदमी एकदूसरे के सामने खड़े होते हैं और हाथों के आराम के लिए टेबल पर रखते हैं। बस वो एक-दूसरे के हाथों को नीचे गिराने के बजाय चांटे मारते हैं। दोनों को एक-एक कर मौका दिया जाता है।

Similar News