पानी नहीं निकलता है खून, इस वाॅटरफाॅल में निवास करती है आत्मा !

पानी नहीं निकलता है खून, इस वाॅटरफाॅल में निवास करती है आत्मा !

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-19 06:46 GMT
पानी नहीं निकलता है खून, इस वाॅटरफाॅल में निवास करती है आत्मा !

डिजिटल डेस्क, अंटार्कटिका। वाॅटरफाॅल देखना किसे खूबसूरत नहीं लगता, लेकिन यदि आपको वाॅटरफाॅल की जगह खून बहता हुआ दिखे तो कैसा लगेगा। यकीनन ये दृश्य आश्चर्यचकित करने वाला होगा, लेकिन यहां हम एक ऐसे ही वाॅटलफाॅल के बारे में बता रहे हैं।

अंटार्कटिका की मैक-मरडो की घाटी स्थित टॉयलेर ग्लेशियर में एक ऐसा वाटरफॉल है, जिससे बहने वाले पानी का रंग खून के जैसा गाढ़ा लाल है। इसी कारण इस फाॅल का नाम ब्लड फॉल पड़ा है। 

मार देती है आत्मा

यह फॉल करीब 5 मंजिला इमारत जितना ऊंचा है। देखने पर बेहद अलग, लेकिन यहां टूरिस्टों का आगमन ना के बराबर ही होता है। इसे लेकर माना जाता है कि यहां कोई आत्मा निवास करती हैए जो लोगों को मार देती हैए जिसके कारण इसका रंग लाल है।

ढेरों सूक्ष्मजीव 

टॉयलर ग्लेशियर की खोज 1911 में अमरीकी जीव विज्ञानी ग्रिफिथ टॉयलर ने की थी। यहां ढेरों सूक्ष्मजीव पाए जाते हैं। इसे लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि पानी में मौजूद आयरन ऑक्साइड हवा के संपर्क में आकर लाल रंग का हो जाता हैए जिससे पानी का रंग खून जैसा दिखता है।

Similar News