कॉम्पैक्ट एसयूवी: Hyundai Venue का नया वेरिएंट टर्बो एक्जीक्यूटिव एमटी भारत में लॉन्च हुआ, ​जानिए इसकी खूबियां

  • वेन्यू एग्जीक्यूटिव में 16-इंच व्हील, 8-इंच टचस्क्रीन मिलती है
  • रियर कैमरा, एलईडी लाइट्स और डीआरएल दिए गए हैं
  • वेन्यू एग्जीक्यूटिव में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं

Manmohan Prajapati
Update: 2024-03-06 06:55 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वैन्यू (Venue) का नया मिड-स्पेक वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे टर्बो एग्जीक्यूटिव MT (Venue turbo Executive MT) नाम दिया है। नया वेन्यू एक्जीक्यूटिव वेरिएंट 16 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स, डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल, रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना और टेलगेट पर 'एग्जीक्यूटिव' लोगो के साथ आता है। इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें सिक्योरिटी के लिए छह एयरबैग सहित कई फीचर्स शामिल किए गए हैं।

बात करें वेन्यू टर्बो एग्जीक्यूटिव MT वेरिएंट की कीमत की तो, इसे 9 लाख 99 हजार 990 रुपए की एक्‍स शोरूम प्राइज के साथ मार्केट में उतारा गया है आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियों के बारे में...

एक्सटीरिय, इंटीरियर और फीचर्स

वेन्‍यू एग्‍जीक्‍यूटिव वेरिएंट में डार्क क्रोम फ्रंट रेडिएटर ग्रिल देखने को मिलती है। साथ ही रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना के साथ एक्‍सटीरियर में एग्‍जीक्‍यूटिव की बैजिंग दी गई है। इस कार में ड्यूल टोन स्‍टाइल के 16 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स दिए गए हैं।

बात करें इंटीरियर की तो यहां 8 इंच का टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम मिलता है, जो कि वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्‍ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें टीएफटी एमआईडी, स्‍टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्‍स, डिजिटल क्‍लस्‍टर, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्‍ट के साथ स्‍टोरेज, 2-स्‍टेप रियर रिक्‍लाइनिंग सीट, 60:40 स्प्लिट सीट, एडजस्‍टेबल हेडरेस्‍ट, रियर वाइपर और वॉशर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

सुरक्षा के इंतजाम

सुरक्षा के मद्देनजर इस वेरिएंट में स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक-स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), डे-नाइट आईआरवीएम, ऑटोमैटिक हेडलैंप और हाईलाइन में टीपीएमएस जैसे फीचर्स दिए हैं।

इंजन और पावर

हुंडई वेन्‍यू के एग्‍जीक्‍यूटिव वेरिएंट में एक लीटर का टर्बो जीडीआई इंजन दिया गया है। यह इंजन 120 पीएस की अधिकतम पावर और 172 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ छह स्‍पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। साथ ही बेहतर माइलेज के लिए इसमें आईएसजी फीचर मिलता है। 

Tags:    

Similar News