हार्ले डेविडसन ने इंडिया में लॉन्च किए 4 नए मॉडल, यहां देखें कैसी हैं नई बाइक्स

हार्ले डेविडसन ने इंडिया में लॉन्च किए 4 नए मॉडल, यहां देखें कैसी हैं नई बाइक्स

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-12 13:51 GMT
हार्ले डेविडसन ने इंडिया में लॉन्च किए 4 नए मॉडल, यहां देखें कैसी हैं नई बाइक्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी मोटरसाइकल कंपनी हार्ले डेविडसन ने गुरुवार को भारत में सॉफ्टेल सीरीज के अपने चार नए  मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। इन नई बाइक्स में स्ट्रीट बॉब, फैट बॉब, फैट ब्वॉय और हेरिटेज क्लासिक शामिल हैं। इंडिया में इन बाइक्स की शोरूम प्राइज 11.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये के बीच रखी गईं हैं। सभी बाइक्स को नए Milwaukee-Eight 107 V-Twin इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। गौरतलब है कि कंपनी भारत में 14 मॉडल बेचती है और देशभर में इसके 27 डीलर हैं।

यहां देखें कैसी हैं हार्ले डेविडसन की नई बाइक्स

स्ट्रीट बॉब

  • हार्ले डेविसन के सॉफ्टेल सीरीज की इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरुम प्राइज कीमत 11.99 लाख रुपए है। 
  • इसमें न्यू एलईडी हैडलैंप्स, न्यू इंस्ट्रमेंट कलस्टर, कीलैस इगिनेशन और यूएसबी पोर्ट लगा हुआ है।
  • इसका 13.2 लीटर फ्यूल टैंक है, यह इसके पिछले मॉडल से 7kg हल्की है।

फैट बॉब

 

  • एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए है।
  • यह बाइक 3000 आरपीएम पर 145 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है।
  • नई फैट बॉब बाइक में नए डिजाइन के LED हेडलैंप्स और इनवर्टेड फॉर्क्स के साथ नया फ्रंट दिया गया है। 
  • नया फ्यूल टैंक और रियर में नए एग्जॉस्ट मफलर्स देखने को मिलते हैं।
  • बाइक का वजन 309 किलोग्राम है, जबकि इसका पहले का मॉडल 321 किलोग्राम वजन था। 

फैट ब्वॉय

 

  • नई फैट ब्वॉय का का वजन मौजूदा मॉडल से करीब 16kg कम है।
  • इसका फ्रंट टायर 160 mm चोड़ा है।
  • इसकी शोरूम प्राइज 17.49 लाख रुपए है।
  • राइड क्वॉलिटी तो बेहतर है ही, साथ ही नई डिजाइन में पहले से छोटा टैंक है।

हेरिटेज सॉफ्टेल क्लासिक

  • सॉफ्टेल सीरीज की यह बाइक अपने पुराने मॉडल से 17kg हल्की है।
  • इसमें क्रुज कंट्रोल और ABs भी अवेलेबल होगा।
  • बाइक में लॉकेबल और वॉटर रसिस्टेंट सैडल बैग भी दिया गया है।
  • एक्स शोरूम प्राइज 18.99 रुपए रखी गई है।

Similar News