कार बिक्री: Tata Motors के लिए शानदार रहा अप्रैल का महीना, 47 हजार से ज्‍यादा गाड़ियों की हुई बिक्री

  • कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 11.5 फीसदी बढ़ी
  • कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री सालाना 31 फीसदी बढ़ी
  • कुल पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में भी इजाफा हुआ है

Manmohan Prajapati
Update: 2024-05-02 07:13 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की यात्री वाहनों की बिक्री में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। इस दृष्टि से कंपनी के लिए अप्रैल 2024 का महीना शानदार रहा है। दरअसल, कंपनी ने बीते महीने अप्रैल में वाहनों की बिक्री के आंकड़ों को सार्वजनिक किया गया है। जिसके अनुसार, टाटा मोटर्स ने सिर्फ 30 दिनों में कुल 47 हजार वाहनों को बेचा है। आइए जानते हैं इस पूरी रिपोर्ट के बारे में...

बिक्री में कितना इजाफा

कंपनी द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों को देखें तो, अप्रैल में टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 11.5 फीसदी बढ़कर 77,521 यूनिट हो गई है। जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 69,599 गाड़ियां की बिक्री दर्ज की थी।

टाटा मोटर्स ने नए आंकड़े जारी करते हुए बताया कि, पिछले महीने कंपनी के वाहनों की कुल बिक्री 76,399 यूनिट रही, जो 12 फीसदी की बढ़त को दर्शाती है। अप्रैल 2023 में यह 68,514 यूनिट थी।

कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री

इसके अलावा बात करें अप्रैल 2024 में कुल कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री की तो यह 29,538 यूनिट रही है। बीते साल अप्रैल की तुलना में कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने अप्रैल 2023 में कुल 22,492 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी।

यात्री वाहनों की कुल बिक्री

इसके अलावा कुल पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में भी जबरदस्त इजाफा देखा गया है, जो कि पिछले महीने 4 फीसदी बढ़कर 47,983 यूनिट हो गई। अप्रैल 2023 में कंपनी ने 47,107 यात्री वाहनों को बेचा था।

टाटा कार का पोर्टफोलियो

वर्तमान में टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों में दमदार एसयूवी सफारी (Safari) और हैरियर (Harrier) के अलावा कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन (Nexon), माइक्रो एसयूवी पंच (Punch), हैचबैक कार टियागो (Tiago), अल्ट्रॉज (Altroz), सेडान टिगोर (Tigor) के अलावा इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Tiago EV, Tigor EV, Nexon और Punch EV शामिल हैं।

Tags:    

Similar News