Oscar 2021: 93वें ऑस्कर अवॉर्ड में चमकें भारत के 2 सितारें, इरफान खान और भानु अथैया को दी गई श्रद्धांजलि

Oscar 2021: 93वें ऑस्कर अवॉर्ड में चमकें भारत के 2 सितारें, इरफान खान और भानु अथैया को दी गई श्रद्धांजलि

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-26 05:47 GMT
Oscar 2021: 93वें ऑस्कर अवॉर्ड में चमकें भारत के 2 सितारें, इरफान खान और भानु अथैया को दी गई श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हर साल की तरह इस बार भी ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत में दिवंगत हुए नामी कलाकारों, निर्माताओं और निर्देशकों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसमें भारत से इरफान खान और भारतीय कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया को भी याद किया गया।

खबर की खास बातें

  • ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स में किया गया।
  • इस बार लॉस एंजिल्स में 93वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह का आयोजन हुआ।
  • जिसमें भारत के दिवंगत एक्टर इरफान खान को "मेमोरियम" सेगमेंट में शामिल किया गया।
  • वहीं भारतीय कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया के प्रति भी श्रद्धांजलि व्यक्त की गई।
  • बता दें कि, इरफान खान ने "लाइफ ऑफ पाई", "जुरासिक वर्ल्ड", "इंफर्नो" जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। फिल्मों के अलावा इरफान ने कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया था।
  • लेकिन साल 29 अप्रैल 2020 को 53 वर्षीय इरफान खान की मौत कैंसर की वजह से हो गई।
  • वही भानु अथैया को 1982 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म "गांधी" के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन करने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था। 
  • बता दें कि,इस पुरुस्कार को पाने के बाद भानु अथैया ऑस्कर पाने वाली पहली भारतीय शख्स बन गई थी।
  • लेकिन, भानु अथैया की मौत 91 साल की उम्र में 15 अगस्त,‌ 2020 को ब्रेन कैंसर की वजह से हो गई।
Tags:    

Similar News