बॉलीवुड: 'हमारा परिवार पूरा हो गया', मामा गोविंदा के अपनी बहन की शादी में शामिल होने पर बोले कृष्णा अभिषेक

  • गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच मनमुटाव हुआ खत्म
  • आरती सिंह की शादी में हुए शामिल
  • मामी सुनीता को लेकर कही ये बात

Anchal Shridhar
Update: 2024-04-27 19:26 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिग बॉस फेम आरती सिंह की शादी मुंबई में संपन्न हुई। उनके भाई कृष्णा अभिषेक की दिली ख्वाहिश थी कि उनके मामा गोविंदा और उनकी फैमिली शादी में शामिल हों। उनकी यह इच्छा पूरी हो भी गई। गोविंदा के शादी में आने के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिनमें गोविंदा कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी व बच्चे से मिलते नजर आ रहे हैं। अब इस मुलाकात के बारे में कृष्णा ने विस्तार से बताया है। उन्होंने कहा कि यदि गोविंदा कुछ समय और रुकते तो हम सब रोने लगते। बता दें कि कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा का गोविंदा की फैमिली से किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया था।

ई टाइम्स से बात करते हुए कृष्णा ने कहा, 'मैं अपने पिता को काफी याद कर रहा था शादी में। मुझे लग रहा था कि मामा शादी में आएंगे क्योंकि वह हमें बहुत प्यार करते हैं। जो भी शायद कुछ मन-मुटाव रह गया था वो उनके, आरती की शादी में आने से ही खत्म हो गया। वह हमारे लिए पिता जैसे ही हैं और बचपन से हमारा ध्यान रख रहे हैं। जब मामा आए तो वो ऐसा मोमेंट था कि हमारा परिवार पूरा हो गया। उन्होंने शादी में आकर पिता की जो खाली जगह थी वो भर दी।

'तो हम सब रोने लग जाते'

कृष्णा ने आगे कहा, 'मैंने मामा को शादी में इमोशनल होते देखा जब वह आरती से मिले। मैंने उन्हें 6-7 सालों में पहली बार देखा। मैंने उनके पैर छुए और उन्होंने मुझे बधाई दी। वह फाइनली हमारे बच्चों से मिले उन्हें आशीर्वाद दिया। मुझे लगता है अगर वह थोड़ी देर और रुक जाते तो हम सब रोने लग जाते और वो भी रोने लगते। हमने ज्यादा देर बात नहीं की क्योंकि उन्हें जल्दी जाना था काम की वजह से, लेकिन उनके बेटे यश पूरी शाम साथ थे।'

'मामी की डांट और डंडे के लिए तैयार रहूंगा'

कृष्णा ने कहा कि शादी में हम सभी ने सुनीता मामी को काफी मिस किया। उन्होंने कहा, 'मामी और उनकी बेटी भी आती तो मजा आता। लेकिन कोई बात नहीं, एक शुरुआत तो हुई है। मामा ने कहीं कहा था कि मैंने उनसे बात करने की बजाय मीडिया से बात की वह सही थे। अब मैं चला ही जाऊंगा एक दिन। मामी की डांट और डंडे के लिए तैयार रहूंगा। मैं उनकी डांट लेकर सब नाराजगी दूर कर दूंगा। अब बस हो गया।'

Tags:    

Similar News