Fuel Price Update: देश भर में आज सुबह बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कहां हुआ महंगा और कहां सस्ता?

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए है
  • पटना में पेट्रोल 105.16 रुपए प्रति लीटर है
  • कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपए प्रति लीटर है

Manmohan Prajapati
Update: 2024-05-06 04:40 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सरकारी तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने आज (06 मई 2024, सोमवार) सुबह पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार, ईंधन के रेट में कोई फेरबदल रेट में नहीं किया है। हालांकि, राज्य स्तर पर लगने वाले अलग- अलग टैक्स सहित लोकल बॉडी टैक्स के चलते देश के कई राज्यों में ईंधन के रेट में बदलाव देखने को मिला है। आइए जानते हैं पेट्रोल और डीजल के प्रमुख शहरों के लेटेस्ट रेट...

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की अपडेट कीमतें

आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए और डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपए और डीजल की कीमत 92.15 रुपए प्रति लीटर है। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपए और डीजल की कीमत 90.76 रुपए प्रति लीटर है। जबकि, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपए और डीजल की कीमत 92.34 रुपए प्रति लीटर है।

बेंगलुरु में पेट्रोल 99.82 रुपए तो वहीं डीजल 85.92 रुपए प्रति लीटर है। वहीं चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.22 रुपए और डीजल 82.38 रुपए प्रति लीटर है। जबकि, हैदराबाद में पेट्रोल 107.39 रुपए और डीजल 95.63 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। जयपुर में एक लीटर पेट्रोल 104.86 रुपए में उपलब्ध है और डीजल 90.34 रुपए प्रति लीटर है। इसी प्रकार पटना में पेट्रोल 105.16 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपए प्रति लीटर है। जबकि, लखनऊ में पेट्रोल 94.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपए प्रति लीटर है।

कच्चे तेल की कीमत

बात करें कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों की तो यह 84 डॉलर प्रति बैरल के आसपास आ गई हैं। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (06 मई 2024) डब्ल्यूटीआई क्रूड 79 डॉलर डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 84 डॉलर डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, इसका देश में की कीमतों पर कोई भी असर नहीं हुआ है।

Tags:    

Similar News