चीन और म्यांमार के बीच 25 सीधी उड़ानें शुरू हुईं

चीन और म्यांमार के बीच 25 सीधी उड़ानें शुरू हुईं

IANS News
Update: 2019-10-28 15:30 GMT
चीन और म्यांमार के बीच 25 सीधी उड़ानें शुरू हुईं

बीजिंग, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन के युन्नान प्रांत के मांगशी शहर और म्यांमार के सबसे बड़े शहर यंगून के बीच पहली उड़ान 27 अक्टूबर को पूरी हुई। यह 1 अक्टूबर, 2018 को म्यांमार द्वारा चीनी पर्यटकों के लिए वीजा की उदार नीति अपनाने के बाद चीन और म्यांमार के बीच शुरू हुई 25वीं उड़ान है। अक्टूबर 2018 से पहले चीन और म्यांमार के बीच सिर्फ 8 सीधा उड़ान मार्ग थे।

बताया जाता है कि म्यांमार ने 1 अक्टूबर, 2018 को चीनी यात्रियों के लिए वीजा की उदार नीति अपनाई। चीन की मुख्य भूमि के यात्रियों को म्यांमार पहुंचने पर वीजा मिलता है, वहीं हांगकांग और मकाओ के पर्यटक वीजा के बिना म्यांमार का दौरा कर सकते हैं। यह उदार नीति अपनाने के बाद एक साल में म्यांमार की यात्रा करने वाले चीनी पर्यटकों में 150 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

म्यांमार के पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से जुलाई तक म्यांमार का दौरा करने वाले चीनी यात्रियों की संख्या 3,85,942 रही, जबकि वर्ष 2018 की इसी अवधि में यह संख्या सिर्फ 1,53,707 थी। अब म्यांमार के यंगून, नेपीडॉ और मांडले तीन हवाईअड्डों से चीन के दसेक शहरों के बीच सीधी उड़ान होती है। हर हफ्ते दोनों देशों के बीच 130 से अधिक उड़ानें जारी हैं।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News