एयर एशिया का धमाकेदार ऑफर, 850 रुपए में दे रहा फ्लाइट का टिकट

एयर एशिया का धमाकेदार ऑफर, 850 रुपए में दे रहा फ्लाइट का टिकट

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-25 17:59 GMT
एयर एशिया का धमाकेदार ऑफर, 850 रुपए में दे रहा फ्लाइट का टिकट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एविएशन सेक्टर में कॉम्पीटिशन को देखते हुए एयरएशिया ने यात्रियों के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किया है। जहां डोमेस्टिक उड़ानों का किराया एयरएशिया ने 850 रुपए तक कर दिया है तो वहीं इंटरनैशनल फ्लाइट्स का किराया 1,999 रुपए मिनिमम कर दिया है। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए यात्री 26 मार्च से 1 अप्रैल तक एयरएशिया की वेबसाइट या ऐप से फ्लाइट बुक कर सकते हैं।

28 मई से 1 अक्टूबर तक की फ्लाइट्स बुकिंग
एयर एशिया की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, प्रमोशनल ऑफर के जरिए 26 मार्च से 1 अप्रैल के बीच कम किराए पर फ्लाइट्स बुक की जा सकती हैं। इस दौरान 28 मई से 1 अक्टूबर तक की फ्लाइट्स बुकिंग ही की जा सकेगी। एयर एशिया ने बताया, "प्रमोशनल वन वे किराया 850 रुपये से शुरू है और वेबसाइट या ऐप से किए की गई हर बुकिंग पर डिस्काउंट उपलब्ध है।" इस ऑफर में इंटरनैशनल डेस्टिनेशन्स जैसे मलयेशिया, बैंगकॉक, फुकैत और मेलबॉर्न की फ्लाइट्स 1,999 रुपये में बुक की जा सकती हैं। डमेस्टिक फ्लाइट्स के मामले में एयरएशिया बेंगलुरु, रांची, जयपुर, भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम, नागपुर, इंदौर, कोच्चि, हैदराबाद, पुणे, गुवाहाटी, चेन्नई और कोलकाता के लिए उड़ान उपलब्ध कराता है। एयर एशिया के लिए फ्लाइट्स की बुकिंग उसके ऑफिशियल वेबसाइट airasia.com पर की जा सकती है।

90 प्रतिशत तक दी थी छूूट
इससे पहले भी मलेशियाई कंपनी एयर एशिया ने बिग सेल स्कीम के तहत फ्लाइट के टिकटों के दामों में 90 प्रतिशत तक की छूट की घोषणा की थी। एयर एशिया का यह बिग सेल ऑफर सिर्फ उन लोगों के लिए था जिन्होंने कंपनी का बिग लॉयल्टी मोबाइल एप डॉउनलोड कर रखा था। यह स्कीम 11 मार्च 2018 तक ही वैध थी और इस दौरान 3 सितंबर 2018 से लेकर 28 मई 2019 तक की उड़ानें बुक कराई जा सकती थी। 

Similar News