दमदार बाइक: 2024 Jawa Perak bobber नए डिजाइन और इंजन अपग्रेड के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानिए ​कीमत

  • बाइक के इंजन में कुछ बदलाव किए हैं
  • बाइक की कीमत 2.13 लाख रुपए है
  • 999 रुपए के साथ बु​क किया जा सकता है

Manmohan Prajapati
Update: 2024-04-24 12:15 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जावा मोटरसाइकिल्स (Jawa Motorcycles) ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर और दमदार बाइक पेराक का 2024 (2024 Jawa Perak bobber) मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक के परफोर्मेंस और लुक में सुधार लाने के उद्देश्य से कई सारे अपडेट किए हैं। कंपनी ने बाइक के इंजन में कुछ बदलाव किए हैं, जिसके बाद यह पहले से बेहतर हो गई है। इसी के साथ बाइक की कीमत भी अपडेट हो गई है। आइए जानते हैं इस बाइक की कीमत और अपडेट्स के बारे में...

2024 Jawa Perak की कीमत

इस बाइक को 2.13 लाख रुपए की एक्‍स शोरूम कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। इस बाइक को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप पर 999 रुपए की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है।

बाइक में कॉस्‍मैटिक बदलाव

2024 पेराक में एक नया मैट ब्लैक और मैट ग्रे डुअल-टोन फिनिश दिया गया है, जो मोटरसाइकिल के यूनिक डिजाइन एलीमेंट्स को इन्हेंस करने के लिए डिजाइन किया गया है। ब्रास टैंक बैज और मैचिंग फ्यूल फिलर कैप का जुड़ाव रेट्रो वाइब को बढ़ाता है। वहीं नई सीट डिजाइन में अब क्विल्ट पैटर्न दिया गया है, जो पहले से अधिक आरामदायक है।

इंजन और पावर

2024 Jawa Perak में कंपनी ने 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्‍ट्रोक लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 29.9 पीएस की पावर और 5,500 आरपीएम पर 30 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। ट्रांसमिशन में स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Tags:    

Similar News