जियो को टक्कर देगी एयरसेल, 348 रुपए में 84 जीबी डाटा

जियो को टक्कर देगी एयरसेल, 348 रुपए में 84 जीबी डाटा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-13 10:08 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रिलायंस जियो ने हाल ही अपने प्रीपेड और पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए नए प्लान पेश किए हैं, जिसको टक्कर देने के लिए अब एयरसेल ने भी 348 रुपए का एक नया ऑफर पेश किया है, जिसके तहत कंपनी अपने यूजर्स को 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 84 जीबी डाटा दे रही है। कंपनी ने इस प्लान को एफआरसी 348 नाम दिया है।

कम्पनी के इस नए प्लान को फिलहाल उत्तरप्रदेश (ईस्ट) रीजन के लिए ही लांच किया गया है, साथ ही इसकी स्पीड भी 3G ही रहेगी। एयरसेल के उत्तरप्रदेश (ईस्ट) सर्कल के बिजनेस हेड राजीव गुप्ता का कहना है कि,'ये प्लान आज की तारीख में कस्टमर्स के लिए फायदे का सौदा है। चाहे उनके पास 2G,3G या 4G हैंडसेट हो। उन्होंने बताया कि हमने इस प्लान को इस बात में ध्यान में रखकर पेश किया है, जिससे कस्टमर्स ज्यादा से ज्यादा डाटा का इस्तेमाल कर सके और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सके।

आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने अपने धन धना धन ऑफर को अपग्रेड करते हुए 399 रुपए का प्लान पेश किया है, जिसके तहत कंपनी अपनी ग्राहकों को 84 दिनों के लिए 84 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है।

Similar News