एनसीएलटी से आईएफआईएन ऑडिटर्स की संपत्तियां जब्त करने की अपील

एनसीएलटी से आईएफआईएन ऑडिटर्स की संपत्तियां जब्त करने की अपील

IANS News
Update: 2019-08-06 17:30 GMT
एनसीएलटी से आईएफआईएन ऑडिटर्स की संपत्तियां जब्त करने की अपील
मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय एमसीए ने ऑडिट कंपनियों डेलॉइट और बीएसआर पर शिकंजा कसने के क्रम में राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ में एक आवेदन दाखिल कर डिफाल्टिंग फर्म आईएलएंडएफएस फाइनेंस सर्विसिस (आईएफआईएन) के ऑडिटर्स की संपत्तियां जब्त करने की मांग की।

यह याचिका ऐसे समय में दाखिल की गई, जब लगभग दो महीने पहले एमसीए ने न्यायाधिकरण से दोनों कंपनियों पर देश में ऑडिट का काम करने से पांच साल के लिए प्रतिबंधित करने की मांग की थी।

गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) के अनुसार, डेलाइट ने भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई के कानूनों का अपमान किया और आईएफआईएन द्वारा ऋणों के एवरग्रीनिंग की तरफ से आंखें बंद कर ली, और कंपनी ने ऋणदाताओं को भ्रमित करने के लिए जिन दस्तावेजों का इस्तेमाल किया, उन्हें कभी क्रॉस-चेक नहीं किया।

जांच से पता चला है कि दोनों डेलॉइट और केएमपीजी की शाखा बीएसआर एंड एसोसिएट्स ऑडिर्स की अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने में विफल रहीं।

--आईएएनएस

Similar News