Closing Bell: मामूली गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 53100, निफ्टी 15900 के पार रहा

Closing Bell: मामूली गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 53100, निफ्टी 15900 के पार रहा

Manmohan Prajapati
Update: 2021-07-16 10:43 GMT
Closing Bell: मामूली गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 53100, निफ्टी 15900 के पार रहा
हाईलाइट
  • निफ्टी 0.80 अंक नीचे 15
  • 923.40 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 18.79 अंक नीचे 53
  • 140.06 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (16 जुलाई, शुक्रवार) मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 18.79 अंक यानी कि 0.04 फीसदी नीचे 53,140.06 के स्तर पर बंद हुआ।  

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.80 अंक यानी कि 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 15,923.40 के स्तर पर बंद हुआ। 

Petrol-diesel Price: ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचे पेट्रोल- डीजल के दाम

आज भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, डिविस लैब  और पावर ग्रिड के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं HCL टेक, बजाज फिनसर्व, अडाणी पोर्ट्स, इचर मोटर्स और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो आज, IT, PSU, मीडिया, प्राइवेट बैंक, बैंक और फाइनेंस सर्विसेज लाल निशान पर बंद हुए। वहीं FMCG, रियल्टी, बैंक, मेटल, ऑटो और फार्मा हरे निशान पर बंद हुए। 

बता दें कि, सुबह बाजार तेजी के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 85.55 अंक यानी कि 0.16 फीसदी ऊपर 53,244.40 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 34.15 अंकों यानी कि 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 15,958.35 के स्तर पर खुला था। 

मास्टरकार्ड भारत में जारी नहीं कर सकेगा नए कार्ड

वहीं बीते कारोबारी दिन (15 जुलाई, गुरुवार) बाजार मजबूती के साथ खुला था और बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 254.80 अंक यानी कि 0.48 फीसदी ऊपर 53,158.85 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं 70.25 अंक यानी कि 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 15,924.20 के स्तर पर बंद हुआ। 

Tags:    

Similar News