Closing bell: शानदार तेजी पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 584 अंक उछला

Closing bell: शानदार तेजी पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 584 अंक उछला

Manmohan Prajapati
Update: 2021-03-09 11:02 GMT
Closing bell: शानदार तेजी पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 584 अंक उछला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (09 मार्च, मंगलवार) जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 584.41 अंक (1.16 फीसदी) ऊपर 51025.48 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 142.20 अंक (0.95 फीसदी) की तेजी के साथ 15098.40 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि सोमवार को बाजार में मामूली तेजी देखी गई थी। 

तेल कंपनियों ने जारी किए नए रेट, जानें आज है पेट्रोल-डीजल की कीमत

आज एचडीएफसी बैंक, HDFC, SBI लाइफ, कोटक महिंद्रा बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं गेल, BPCL, टाटा स्टील, IOC और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज FMCG, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, प्राइवेट बैंक और रियल्टी लाल निशान पर बंद हुए। वहीं मीडिया, PSU बैंक, IT, बैंक, फार्मा और मेटल हरे निशान पर।

डॉलर की मजबूती से सोने-चांदी में सुस्ती जारी

आज सुबह शेयर बाजार में तेजी देखी गई। सेंसेक्स बीते सत्र से 273.09 अंकों की बढ़त के साथ 50,714.16 पर खुला था। वहीं निफ्टी भी बीते सत्र से 93.70 अंकों की तेजी के साथ 15,049.90 पर खुला था। 

Tags:    

Similar News