सेंसेक्स 106 अंक की गिरावट पर बंद हुआ, निफ्टी भी फिसला

क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 106 अंक की गिरावट पर बंद हुआ, निफ्टी भी फिसला

Manmohan Prajapati
Update: 2022-05-10 10:23 GMT
सेंसेक्स 106 अंक की गिरावट पर बंद हुआ, निफ्टी भी फिसला
हाईलाइट
  • निफ्टी 61.80 अंक फिसलकर 16
  • 240.05 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 105.82 अंक टूटकर 54
  • 364.85 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (10 मई 2022, मंगलवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 105.82 अंक यानी कि 0.19% की गिरावट के साथ 54,364.85 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 61.80 अंक यानी कि 0.38% की गिरावट के साथ 16,240.05 के स्तर पर बंद हुआ। 

आपको बता दें कि, सकारात्मक प्रारंभ के बाद बेंचमार्क सूचकांक पॉजिटिव रुख के साथ पूरे दिन एक सीमित दायरे में ट्रेड करता रहा। किन्तु अंतिम सत्र में तीव्र बिकवाली आयी जिससे सारी बढ़त समाप्त हो गयी तथा सूचकांक लाल हो कर बंद हुए। क्रूड में तीव्र उतारचढ़ाव,मुद्रास्फिति की चिंता,अर्निंग तथा ग्रोथ को लेकर आशंका बाजार को प्रभावित करनेवाले प्रमुख कारक बने हुए हैं। 

बैंक निफ्टी ने तेजी की थोड़ी शक्ति दिखाई एवं 0.60 % बढ़कर 34482.65 पर बंद हुआ। क्षेत्र विशेष में ,निफ्टी फिनसर्व, एफमजीसी में आधे प्रतिशत की नाममात्र की तेजी रही।निफ्टी मेटल 5.52% नीचे रहा। निफ्टी एनर्जी तथा निफ्टी रियलिटी 3 प्रतिशत गिरे। निफ्टी शेयरों में हिन्दलिवर, आयशर मोटर, एशियन पेंट में सर्वोच्च तेजी रही।

कोल इंडिया, टाटा स्टील, ओएनजीसी सर्वाधिक गिरे। इंडिया विक्स 1.23 % बढ़ कर 22.30 पर बंद हुआ। तकनीकी रूप से निफ्टी ने डेली चार्ट पर बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो निकट अवधि में मंदी का संकेत देता है। फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 16140 निफ्टी पर है ।यह अगले ट्रेडिंग सत्रों में महत्वपूर्ण स्तर होगा। 

दैनिक चार्ट पर निफ्टी मिडिल बोलिंगर बैंड से लोअर बोलिंगर बैंड की ओर फिसला है। स्टोकॉस्टिक इंडिकेटर ओवेरसोल्ड जोन के आसपास घूम रहा है। ट्रेडर्स सीमित दायरे में ही ट्रेड होने की अपेक्षा रख सकते हैं जब तक निफ्टी में  17100 एवं 17450 का स्तर  नही क्रॉस होता। निफ्टी का सपोर्ट 16100, फिर 16000 पर है एवं रेजिस्टेंस 16600 है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33900 एवं रेसिस्टेन्स 35000 पर है।

सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)

Source: Choice India

Tags:    

Similar News