Closing bell: बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 975 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त

Closing bell: बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 975 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त

Manmohan Prajapati
Update: 2021-05-21 09:59 GMT
Closing bell: बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 975 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त
हाईलाइट
  • निफ्टी 269.25 अंक ऊपर 15175.30 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 975.62 अंक ऊपर 50540.48 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (21 मई, शुक्रवार) मजबूती के बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में जबरदस्त उछाल देखा गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 50,000 के पार पहुंच गया। सेंसेक्स 975.62 अंक यानी 1.97 फीसदी ऊपर 50540.48 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 269.25 अंक यानी 1.81 फीसदी की तेजी के साथ 15175.30 के स्तर पर बंद हुआ।

आज फिर बढ़ गए पेट्रोल- डीजल के दाम, 30 पैसे तक लगाई छलांग

आज SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक इंडसइंड बैंक, और एक्सिस बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं IOC, ग्रासिम, इचर मोटर्स, डॉक्टर रेड्डी और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज सभी हरे निशान पर बंद हुए। इनमें IT, FMCG, PSU बैंक, रियल्टी, फार्मा, मीडिया, ऑटो, मेटल, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक और प्राइवेट बैंक, शामिल हैं।

बता दें कि आज सुबह शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 353.22 अंक यानी कि 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 49918.08 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 104.20 अंक यानी कि 0.70 फीसदी ऊपर 15010.20 के स्तर पर खुला था।

टैक्सपेयर्स को राहत, सरकार ने इनकम टैक्स फाइल करने की समय सीमा बढ़ाई

जबकि बीते सत्र (20 मई, गुरुवार) में बाजार में गिरावट देखी गई थी। सेंसेक्स 290.69 अंक यानी 0.58 फीसदी नीचे 49902.64 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 77.95 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 15030.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News