Closing bell: कोरोना ने बढ़ाई चिंता, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों भारी गिरावट पर हुए बंद

Closing bell: कोरोना ने बढ़ाई चिंता, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों भारी गिरावट पर हुए बंद

Manmohan Prajapati
Update: 2021-04-05 10:54 GMT
Closing bell: कोरोना ने बढ़ाई चिंता, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों भारी गिरावट पर हुए बंद
हाईलाइट
  • निफ्टी में 229.55 अंकों की गिरावट देखी गई
  • सेंसेक्स 870.51 अंक नीचे के स्तर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों का असर शेयर बाजार पर भी साफ नजर आ रहा है। घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (05 अप्रैल, सोमवार) भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 870.51 अंक यानी 1.74 फीसदी नीचे 49159.32 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 229.55 अंक यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 14637.80 के स्तर पर बंद हुआ। 

इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर, मार्च में जीएसटी कलेक्शन का नया रिकॉर्ड

आज TCS, HCL टेक, विप्रो, ब्रिटानिया और इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इंडसइंड बैंक, SBI, बजाज फाइनेंस, इचर मोटर्स और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज मेटल और IT के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें PSU बैंक, फार्मा, रियल्टी, मीडिया, ऑटो, फाइनेंस सर्विसेज, FMCG, प्राइवेट बैंक और बैंक शामिल हैं।

डिजिटल लुटेरों से सावधान! जानिए कैसे अंजाम दिए जा रहे ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड

आपको बता दें कि आज सुबह शेयर बाजार की शुरुआत ही गिरावट के साथ हुई थी। सेंसेक्स बीते सत्र से महज 8.92 अंकों की कमजोरी के साथ 50,020.91 पर खुला था। जबकि निफ्टी बीते सत्र से 29.65 अंक फिसलकर 14,837.70 पर खुला था।

Tags:    

Similar News