भारतीय वायदा बाजार में 12 फीसदी उछला कच्चा तेल

भारतीय वायदा बाजार में 12 फीसदी उछला कच्चा तेल

IANS News
Update: 2019-09-16 17:30 GMT
भारतीय वायदा बाजार में 12 फीसदी उछला कच्चा तेल

मुंबई, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। खाड़ी क्षेत्र में सैन्य तनाव बढ़ने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई जोरदार तेजी के बाद भारतीय वायदा बाजार में कच्चे तेल के वायदा भाव में सोमवार को करीब 500 रुपये प्रति बैरल यानी लगभग 13 फीसदी तक उछाल आई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर कच्चे तेल का सितंबर एक्सपायरी अनुबंध सोमवार को रात नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले 470 रुपये यानी 21.01 फीसदी की तेजी के साथ 4,385 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था, जबकि इससे पहले तेल का भाव 4,414 रुपये प्रति बैरल तक उछला, जोकि अब तक की सबसे बड़ी एक दिनी तेजी है। इससे पहले 20 मार्च 2015 को घरेलू वायदा बाजार में कच्चे तेल के भाव में तकरीबन नौ फीसदी की तेजी आई थी।

वहीं, अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के नवंबर वायदा अनुबंध में 7.12 डॉलर यानी 11.82 फीसदी की तेजी के साथ 67.34 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। इससे पहले बेंट्र का भाव 71.62 डॉलर प्रति बैरल तक उछला जोकि पिछले सत्र के मुकाबले तकरीबन 20 फीसदी अधिक है।

अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का नवंबर डिलीवरी अनुबंध न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज पर 6.03 डॉलर यानी 11 फीसदी की तेजी के साथ 60.83 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था जबकि इससे पहले डब्ल्यूटीआई का भाव 63.47 डॉलर प्रति बैरल तक उछला।

सऊदी अरब की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको के तेल उत्पादन संयंत्र पर पिछले सप्ताह हुए हमले के बाद तेल के दाम में जबदस्त तेजी आई है। ऊर्जा विशेषज्ञों की मानें तो खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव बढ़ने से आने वाले दिनों में कच्चे तेल के दाम में और तेजी देखने को मिल सकती है।

तेल उत्पादक कंपनी सऊदी अरामको ने एक बयान में कहा, हमले के चलते रोजाना 57 लाख बैरल तेल का उत्पादन बाधित हुआ है।

Similar News