#GSTImpact: कार और बाइक के बाद अब इस कंपनी के बस और ट्रक हुए सस्ते

#GSTImpact: कार और बाइक के बाद अब इस कंपनी के बस और ट्रक हुए सस्ते

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-19 07:48 GMT
#GSTImpact: कार और बाइक के बाद अब इस कंपनी के बस और ट्रक हुए सस्ते

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। GST के लागू होने से पहले और बाद में कई मोटर कंपनियों ने अपनी कार और टू-व्हीलर की कीमतों में कटौती की थी। जिसके बाद अब आयशर (Eicher) मोटर्स लिमिटेड ने भी अपनी बसों और ट्रकों की कीमतों में 1.5 से 5 फीसदी तक की कटौती की है।

 

मंगलवार को आयशर मोटर्स लिमिटेड की कमर्शियल व्हीकल्स कंपनी ने कहा कि GST का फायदा अपने ग्राहकों को पहुंचाने के लिए बसों और ट्रकों की कीमतें 1.5 से 5 फीसदी तक कम कर दी है। अपने कमर्शियल व्हीकल्स 'वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड' के जरिए बेचती है। कंपनी का वॉल्वो ग्रुप के साथ जॉइंट वेंचर है।
आपको बता दें कि GST लागू होने के बाद कमर्शियल व्हीकल्स पर लगने वाले टैक्स में 2 फीसदी की कमी आ गई है और अब कुल मिलाकर कमर्शियल व्हीकल्स पर करीब 30 फीसदी तक टैक्स लगता है।

 

Similar News