पेट्रोल- डीजल की कीमतों ने फिर भरी उड़ान, आज इतनी चुकाना होगी कीमत

ईंधन कीमत पेट्रोल- डीजल की कीमतों ने फिर भरी उड़ान, आज इतनी चुकाना होगी कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2021-10-09 03:26 GMT
पेट्रोल- डीजल की कीमतों ने फिर भरी उड़ान, आज इतनी चुकाना होगी कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में पेट्रोल- डीजल (Petrol-Diesel) की लगातार बढ़ती कीमतों ने एक बार फिर से आमआदमी की जेब का भार बढ़ा दिया है। आज (09 अक्टूबर, शनिवार) भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने पेट्रोल के दाम में 26 से 30 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया है। वहीं डीजल के भाव भी 33 से 37 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं। बता दें कि, यह लगातार चौथा दिन है जब ईंधन के दाम में वृद्धि की गई है।

वर्तमान में देश के करीब 26 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार जा पहुंचा है। वहीं अब डीजल ने भी कई शहरों में शतक लगा दिया है, इनमें देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भी शामिल है। मालूम हो कि अगस्त माह में कच्चा तेल सस्ता होने पर 50 दिनों में महज 65 पैसे ईंधन सस्ता करने वाली इन कंपनियों ने क्रूड ऑयल में तेजी आने पर सिर्फ चार दिनों में पेट्रोल और डीजल पैसे और डीजल 1 रुपए से अधिक तक महंगा कर दिया है। आइए जानते हैं, आज के दाम...

एअर इंडिया की घर वापसी पर सरकार ने लगाई मुहर, अब रतन टाटा संभालेंगे कमान

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.84 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 104.23 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 104.23 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 101.27 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।  

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 92.35 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 100.29 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 95.58 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 96.93 रुपए चुकाना होंगे।  

यूपी कंज्यूमर पैनल ने एयरलाइंस पर लगाया 85.5 लाख रुपये का जुर्माना

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं BPCL उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

Tags:    

Similar News