इस शहर में पेट्रोल की कीमत 82.96 रुपए हुई, जानें आपके शहर के दाम

फ्यूल प्राइज इस शहर में पेट्रोल की कीमत 82.96 रुपए हुई, जानें आपके शहर के दाम

Manmohan Prajapati
Update: 2021-11-29 03:49 GMT
इस शहर में पेट्रोल की कीमत 82.96 रुपए हुई, जानें आपके शहर के दाम
हाईलाइट
  • डीजल के रेट में भी कोई बदलाव नहीं
  • पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के बाद अब कुछ राहत देखने को मिल रही है। जब कच्चे तेल में ​भारी गिरावट के बाद भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने रेट बढ़ाना बंद कर दिए हैं। हालांकि ये बात अलग है कि कच्चे तेल में मामूली उछाल आने पर यही कंपनियां भाव में हर रोज बढ़ोतरी करके आम आदमी की मुश्किल बढ़ाती हैं। फिलहाल, माहौल चुनावी है ऐसे में वाहन ईंधन में कोई हस्तक्षेप ना करने वाली सरकारें भी वैट को कम करके आम जनता को राहत दे रही हैं। 

दिवाली से पहले ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब केंद्र और राज्य सरकारों ने वैट को कम किया। इसके बाद से आज (29 नवंबर, सोमवार) भी वाहन ईंधन के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बीच कई राज्यों में पेट्रोल अब भी 100 रुपए के पार बिक रहा है। लेकिन बिहार में हैरान करने वाले रेट हैं, जहां पेट्रोल 82.96 रुपए और डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

वित्त वर्ष 2022 में कपड़ा क्षेत्र की सालाना बिक्री में सुधार की मजबूत मांग

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 104.67 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और भोपाल में 107.23 प्रति लीटर उपलब्ध होगा।       

पेटीएम ने दूसरी तिमाही के परिणाम साझा किए: ओपीएस से राजस्व 64 प्रतिशत बढ़ा

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 86.67 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 89.79 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 91.43 रुपए और भोपाल में 90.87 रुपए चुकाना होंगे।

 

 

 

Tags:    

Similar News