Gold Price: देश में 53 हजार के पार पहुंचा सोना, लगातार 9वें सत्र में तेजी जारी

Gold Price: देश में 53 हजार के पार पहुंचा सोना, लगातार 9वें सत्र में तेजी जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-29 20:27 GMT
Gold Price: देश में 53 हजार के पार पहुंचा सोना, लगातार 9वें सत्र में तेजी जारी
हाईलाइट
  • अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार में 0.49 फीसदी की तेजी
  • महंगी धातु में निवेश की मांग के कारण बढ़ रही कीमत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव बुधवार को 53 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार फिर एक नई ऊंचाई पर चला गया। पीली धातु में लगातार नौवें सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। अमेरिकी डॉलर में जारी कमजोरी से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने को लगातार सपोर्ट मिल रहा है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 539 रुपये यानी 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 53,130 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 53,185 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। एमसीएक्स पर चांदी के सितंबर अनुबंध में पिछले सत्र से 261 रुपये यानी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 65,265 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव एमसीएक्स पर कारोबार के दौरान 65,749 रुपये प्रति किलो तक उछला। 

महंगी धातु में निवेश की मांग के कारण बढ़ रही कीमत
जेम एंड ज्वेलरी ट्रेड काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट शांतिभाई पटेल ने बताया कि महंगी धातु की निवेश मांग बढ़ने से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। बाजार विश्लेषक बताते हैं कि डॉलर में कमजोरी से सोने की तेजी को सपोर्ट मिल रहा है। एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार, अमेरिकी डॉलर में कमजोरी से निवेशकों का रुझान निवेश के सुरक्षित साधन के तौर पर सोने के प्रति बना हुआ है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार में 0.49 फीसदी की तेजी 
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में बुधवार को पिछले सत्र से 9.49 डॉलर यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 1954.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान भाव 1959.75 डॉलर प्रति औंस तक उछला। बता दें कि मंगलवार को कॉमेक्स पर सोने का भाव 1974.70 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि कॉमेक्स पर सोने के वायदा भाव का एक नया रिकॉर्ड है। वहीं, सोने का हाजिर भाव वैश्विक बाजार में 1981.22 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि एक नया रिकॉर्ड है। एमसीएक्स पर चांदी के सितंबर अनुबंध में पिछले सत्र से 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 24.418 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।

Tags:    

Similar News