बुनियादी उद्योगों की वृद्धि की रफ्तार पड़ी सुस्त, जून में 0.2 प्रतिशत

बुनियादी उद्योगों की वृद्धि की रफ्तार पड़ी सुस्त, जून में 0.2 प्रतिशत

ANI Agency
Update: 2019-07-31 13:30 GMT
बुनियादी उद्योगों की वृद्धि की रफ्तार पड़ी सुस्त, जून में 0.2 प्रतिशत
हाईलाइट
  • सरकार ने बुधवार को कहा कि भारत के आठ बुनियादी ढांचागत उद्योगों का उत्पादन जून में सालाना आधार पर 0.2 फीसदी बढ़ा है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि की रफ्तार जून महीने में सुस्त पड़ गई है आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार खनिज तेल और तेल रिफाइनरी तथा सीमेंट उत्पादन घटने से आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जून में घटकर 0.2 प्रतिशत पर आ गई। सरकार ने बुधवार को मई महीने के बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर के आंकड़े को घटाकर 4.3 प्रतिशत कर दिया। पहले इसके 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था। 
 
आठ क्षेत्रों में पिछले साल इसी महीने में 7.8 प्रतिशत की मजबूत दर से वृद्धि हुई थी। मई में विकास दर 4.3 फीसदी दर्ज की गई थी। इनमें कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली उत्पादन क्षेत्र शामिल हैं। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में आठ बुनियादी उद्योगों का भारांश 40.27 प्रतिशत है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार खनिज तेल और तेल रिफाइनरी तथा सीमेंट उत्पादन घटने से आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जून में घटकर 0.2 प्रतिशत पर आ गई।

Tags:    

Similar News