मारुती सुजुकी ने 7 नए फीचर्स के साथ लांच किया ऑल्टो 800 का उत्सव एडिशन

मारुती सुजुकी ने 7 नए फीचर्स के साथ लांच किया ऑल्टो 800 का उत्सव एडिशन

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-04 17:35 GMT
मारुती सुजुकी ने 7 नए फीचर्स के साथ लांच किया ऑल्टो 800 का उत्सव एडिशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। त्योहारों के मौसम में कारों की खरीदारी दुगनी हो जाती है। वहीं इस मौके को भुनाने के लिए मारुती सुजुकी कंपनी ने अपने ग्राहकों को नए अपडेट के साथ अपनी छोटी कार आल्टो 800 का उत्सव एडिशन पेश किया है। इस नए अपडेट में पहले के अपेक्षा कुछ नए बदलाव किए गए हैं। तो चलिए बताते हैं क्या कुछ खास है आल्टो 800 के उत्सव एडिशन में।

ऑल्टो 800 में होंगे ये नए फीचर्स 

  • मारुति सुजुकी ने ऑल्टो 800 में कुल 7 नए बदलाव किए हैं। हालांकि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
  • यह कार LXi और VXi वैरिएंट पर आधारित होगी।
  • इसमें रियर व्यू मिरर कवर गार्निश, डोर सील गार्ड और अन्य एसेसरीज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • इसमें नए बॉडी ग्राफिक्स, रेड ट्रिम सीट कवर, रेड इंटीरियर स्टाइलिंग किट, स्टीरियो सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेफ्टी फीचर हैं।
  • इसके अलावा इसमें क्रोम पार्ट्स और सिक्योरिटी सिस्टम जैसे नए बदलाव किए गए हैं। 
  • इस कार में 796 cc का तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन है जो 47.3bhp की पावर और 69Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
  • इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 

इस कार से है मुकाबला

माना जा रहा है कि ऑल्टो 800 उत्सव एडिशन कार का मुकाबला रेनो क्विड, हुंडई इयॉन और डटसन रेडी-गो से है। बता दें कि ऑल्टो 800 कार खासकर फेस्टिव सीजन को देखते हुए लाया गया है। यही वजह है कि कंपनी ने इसको ऑल्टो 800 उत्सव एडिशन के नाम से मार्केट में उतारा है।

Similar News