नोटबंदी के नहीं मिले फायदे, मोदी सरकार बाजार से लेगी 17 हजार करोड़ का कर्ज

नोटबंदी के नहीं मिले फायदे, मोदी सरकार बाजार से लेगी 17 हजार करोड़ का कर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-06 17:28 GMT
नोटबंदी के नहीं मिले फायदे, मोदी सरकार बाजार से लेगी 17 हजार करोड़ का कर्ज

भोपाल। नोटबंदी से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को ज्यादा फायदा नहीं हुआ। इसलिए अब वह बाजार से 17 हजार करोड़ रुपयों का नया कर्ज उठाने जा रही है। इसके लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने अपने बांड्स की बिक्री की अधिसूचना जारी कर दी है। इनमें तीन हजार करोड़ रुपये के बांड्स आठ वर्ष के लिए जारी किए गए हैं, जिनका भुगतान सरकार वर्ष 2024 में करेगी। 

आठ हजार करोड़ रुपयों के बाण्डों का भुगतान दस वर्ष बाद यानी वर्ष 2027 को होगा। दो हजार करोड़ रुपयों के बाण्डों का भुगतान 19 वर्ष बाद यानी वर्ष 2034 में किया जाएगा जबकि शेष दो हजार करोड़ रुपये के बाण्डों का भुगतान 35 वर्ष बाद यानी वर्ष 2051 में किया जायेगा। इन सभी सत्रह हजार करोड़ रुपयों के बांड्स पर केंद्र सरकार हर साल दो बार करीब साढ़े सात प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान भी करेगी।

Similar News