बाजार में जबरदस्त गिरावट, सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 16200 के नीचे

ओपनिंग बेल बाजार में जबरदस्त गिरावट, सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 16200 के नीचे

Manmohan Prajapati
Update: 2022-05-09 04:27 GMT
बाजार में जबरदस्त गिरावट, सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 16200 के नीचे
हाईलाइट
  • निफ्टी 174 अंक की गिरावट के साथ 16
  • 237 पर खुला
  • सेंसेक्स 612 अंक की गिरावट के साथ 54
  • 223 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (09 मई 2022, सोमवार) भारी गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 612 अंक यानी कि 1.12 फीसदी गिरावट के साथ 54,223 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 174 अंक यानी कि 1.06 टूटकर 16,237 के स्तर पर खुला। 

बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (06 मई 2022, शुक्रवार) बाजार भारी गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 736 अंक यानी कि 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 54,966 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 231 अंक यानी कि 1.38 फीसदी टूटकर 16,452 के स्तर पर खुला था।

जबकि शात को बंद होते समय भी गिरावट देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 866.65 अंक की भारी गिरावट के साथ 54,835.58 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 271.40 अंक नीचे 16,411.25 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News