सेंसेक्स में 287 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी लुढ़का

ओपनिंग बेल सेंसेक्स में 287 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी लुढ़का

Manmohan Prajapati
Update: 2021-11-22 05:06 GMT
सेंसेक्स में 287 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी लुढ़का
हाईलाइट
  • निफ्टी 87.35 अंक की गिरावट साथ 17
  • 677.45 के स्तर पर आ गया
  • सेंसेक्स 287.16 अंक की गिरावट साथ 59
  • 348.85 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (22 नवंबर, सोमवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 287.16 अंक यानी कि 0.48 फीसदी की गिरावट साथ 59,348.85 के स्तर पर खुला

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी 87.35 अंक यानी कि 0.49 फीसदी टूटकर 17,677.45 के स्तर पर आ गया। 

कच्चे तेल में भारी गिरावट, सरकारी तेल कंपनियां राहत के नाम पर दे रहीं दाम में स्थिरता

बता दें कि, बीते सत्र (18 नवंबर, गुरुवार) को बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 22 अंक की बढ़त के साथ 60,030 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 10 अंक की बढ़त के साथ 17,909 के स्तर पर खुला था। 

जबकि शाम को गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 372.32 अंक गिरकर 59,636.01 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 133.85 अंकों की गिरावट के साथ 17,764.80 के स्तर पर बंद हुआ था।  

डिजिटल कर्ज लेना सुरक्षित बनाने के लिए सरकार, आरबीआई बना सकते हैं सख्त नियम

इसके बाद गुरुनानक जयंती (19 नवंबर, शुक्रवार) के अवसर पर देश का शेयर बाजार बंद रहा था। इस अवसर पर बीएसई और एनएसई बंद रहे, साथ ही फॉरेक्स मार्केट और कमोडिटी मार्केट में भी कोई कारोबार नहीं हुआ। 

Tags:    

Similar News