बढ़त के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 181 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

ओपनिंग बेल बढ़त के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 181 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

Manmohan Prajapati
Update: 2022-09-06 04:26 GMT
बढ़त के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 181 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 57 अंक बढ़कर 17722.80 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 181.58 अंक बढ़कर 59427.56 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित एशियाई संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (06 सितंबर 2022, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 181.58 अंक यानि कि  0.31% बढ़कर 59427.56 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 57 अंक यानि कि 0.32% बढ़कर 17722.80 के स्तर पर खुला।  

शुरुआती कारोबार के दौरान पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, एलएंडटी, भारती एयरटेल के शेयर बीएसई सेंसेक्स में शीर्ष पर थे। दूसरी तरफ, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले इंडिया, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा और इंफोसिस शीर्ष सूचकांक लाल निशान पर रहे।  

आपको बता दें कि, बीते सत्र (05 सितंबर 2022, सोमवार) में बाजार बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 170 अंक बढ़कर 58,974 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 17,500  के ऊपर खुला था।  

जबकि शाम को बंद होते समय भी बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 442.65 अंक यानि कि 0.75% उछलकर 59,245.98 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ़्टी 126.35 अंक यानि कि 0.72% की बढ़त के साथ 17,665.80  के स्तर पर बंद हुआ था।

 

Tags:    

Similar News