सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 101 अंक ऊपर, निफ्टी 18092 पर रहा

ओपनिंग बेल सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 101 अंक ऊपर, निफ्टी 18092 पर रहा

Manmohan Prajapati
Update: 2022-11-04 04:03 GMT
सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 101 अंक ऊपर, निफ्टी 18092 पर रहा
हाईलाइट
  • निफ्टी 40.10 अंक ऊपर 18092.80 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 101.94 अंक बढ़कर 60938.35 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे दिन (04 नवंबर 2022, शुक्रवार) को सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 101.94 अंक यानीकि 0.17% बढ़कर 60938.35 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.10 अंक यानी कि 0.22% ऊपर 18092.80 के स्तर पर खुला। 

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1313 शेयरों में तेजी आई है, 588 शेयरों में गिरावट आई है और 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस दौरान निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और अदानी एंटरप्राइजेज प्रमुख लाभ में थे, जबकि इंफोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, डिविस लैब्स, डॉ रेड्डीज लैब्स और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर लाल निशान पर थे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (03 नवंबर 2022, गुरुवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 200 अंक से अधिक की गिरावट के साथ खुला था। वहीं निफ्टी 18,000 के करीब खुला था। 

जबकि शाम को बंद होते समय भी बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 69.68 अंक यानी कि 0.11% नीचे 60,836.41 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 30.15 अंक यानी कि 0.17% नीचे 18,052.70 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Tags:    

Similar News