Opening bell: शेयर बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 52400 के पार खुला

Opening bell: शेयर बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 52400 के पार खुला

Manmohan Prajapati
Update: 2021-02-16 05:03 GMT
Opening bell: शेयर बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 52400 के पार खुला
हाईलाइट
  • निफ्टी 15
  • 371.45 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 52462.30 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार ने कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (मंगलवार, 16 फरवरी) एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बनाया है। आज पहली बार सेंसेक्स 52 हजार 400 के पार खुला। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 308.17 अंक (0.59 फीसदी) की तेजी के साथ 52462.30 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.57 अंक यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 15,371.45 के स्तर पर खुला।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 173.73 अंक (0.33 फीसदी) ऊपर 52,327.86 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 84.80 अंक (0.55 फीसदी) ऊपर 15,399.50 के स्तर पर था।

आम आदमी की जेब पर फिर बढ़ा बोझ, लगातार आठवें दिन पेट्रोल- डीजल हुआ महंगा

आज शुरुआती कारोबार के दौरान HDFC बैंक, SBI, ग्रासिम, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं अडाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, JSW स्टील और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान पर खुले। 

वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें मीडिया, PSU बैंक, रियल्टी, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, FMCG, मेटल, IT और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

बता दें कि सोमवार शाम को घरेलू शेयर बाजार नया रिकॉर्ड बनाकर बंद हुआ था। सेंसेक्स 609.83 अंक यानी 1.18 फीसदी ऊपर 52154.13 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 151.40 अंक यानी 1.00 फीसदी की तेजी के साथ 15314.70 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Tags:    

Similar News