हफ्ते में 6 दिन नोट गिन रहे हैं RBI के कर्मचारी

हफ्ते में 6 दिन नोट गिन रहे हैं RBI के कर्मचारी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-12 16:32 GMT
हफ्ते में 6 दिन नोट गिन रहे हैं RBI के कर्मचारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद जमा हुए 500 और 1000 के पुराने नोटों की गिनती करने के लिए रिज़र्व बैंक के कर्मचारी हफ्ते में 6 दिन काम कर रहे है। सिर्फ़ सन्डे को उन्हें छुट्टी मिल रही है। ये बात रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने संसद की वित्तीय समिति को दी।

समिति के अध्यक्ष एम वीरप्पा मोइली के सामने उपस्थित हुए पटेल ने कहा कि पुराने नोटों को गिनने के लिए बैंक ने कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है। उन्होंने बताया कि नोटों को गिनने के लिए नई मशीनों के टेंडर जारी किए गए हैं। समिति के एक कांग्रेसी सदस्य ने उर्जित पटेल को घेरने की कोशिश करते हुए मांग की है कि रिज़र्व बैंक को ये बताना चाहए कि मई 2019 तक कितने नोट जमा हुए है। गौरतलब है कि भ्रष्टाचार और काले धन की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले साल 8 नवम्बर को 500 और 100 रुपए के नोटों का चलन बंद कर दिया था।

Similar News