शेयर बाजार में आई भारी गिरावट पर यह बोले रिजर्व बैंक के गवर्नर

शेयर बाजार में आई भारी गिरावट पर यह बोले रिजर्व बैंक के गवर्नर

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-10 16:06 GMT
शेयर बाजार में आई भारी गिरावट पर यह बोले रिजर्व बैंक के गवर्नर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार द्वारा 2018-19 के बजट पेश किए जाने के बाद से शेयर बाजार में आ रही लगातार गिरावट पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रिजर्व बैंक और बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) को शेयर बाजार के तेज उतार-चढ़ाव का संज्ञान लेना होगा, ताकि जोखिमों का सही आकलन किया जा सके।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उर्जित पटेल ने कहा, "पिछले कुछ दिनों से, शेयर बाजार में करेक्शन का दौर चल रहा । यह सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में हो रहा है। यह दर्शाता है कि पूंजी बाजार कैसे दिशा बदलता है।" उर्जित पटेल ने इस दौरान पूंजी बाजार का बुलबुला फटने की भी आशंका जताई। उन्होंने कहा, "न तो वैश्विक स्तर पर और न ही भारत में यह महसूस किया गया कि यह बुलबुला कभी भी फट सकता है और एक बड़ी समस्या पैदा हो सकती है।’

बता दें कि 1 फरवरी को बजट पेश किया गया था। इसके बाद से 1 से 9 फरवरी के बीच बीएसई के सेंसेक्स में 1,900 अंकों की गिरावट आई है। एनएसई के निफ्टी में भी 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।
 

Similar News