अगले 3 महीने तक RBI बैंकों को मुहैया नहीं कराएगा 2000 और 500 के नोट

अगले 3 महीने तक RBI बैंकों को मुहैया नहीं कराएगा 2000 और 500 के नोट

Bhaskar Hindi
Update: 2017-11-27 04:22 GMT
अगले 3 महीने तक RBI बैंकों को मुहैया नहीं कराएगा 2000 और 500 के नोट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप 2000 और 500 के नोट ज्यादा प्रयोग करते हैं तो अब आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं। दरअसल RBI ने लोगों के बीच छोटे नोटों को प्रयोग में लाने और ब्लैक मनी पर लगाम लगाने के लिए 2000 रुपए के नोट को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। अगले 3 महीने तक RBI की तरफ से केवल 200 और इससे नीचे के छोटे नोट ही उपलब्ध कराए जाएंगे। इस बारे में RBI ने सभी बैंकों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। 

आखिर RBI ने यह फैसला लिया क्यों?


मार्केट में 2000 के नोटों की पिछले कुछ महीनों में शॉर्टेज आ गई है, जिस कारण बैकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ 200 व इससे छोटे नए नोट जो RBI की तरफ से हाल में निकाले गए हैं, वह इतने नहीं चल पा रहे हैं। यह दोनों महत्वपूर्ण कारण हैं जिसकी वजह से RBI ने यह फैसला लिया है। RBI का कहना है कि फिलहाल एटीएम पर निर्भरता बढ़ाई जाएगी तो वहीं दूसरी ओर छोटे नोटों के आने से काले धन पर भी लगाम लगेगी। उपलब्ध 2000 के नोट को एटीएम में फीड किया जाएगा, लेकिन फिलहाल छोटी मुद्रा ही चलन में लाई जाएगी।

2000 रुपए के नोट की छपाई बंद


RBI ने 2000 रुपए के नोटों को छापना बंद कर दिया है और मौजूदा वित्त वर्ष में इन्हें और नहीं छापा जाएगा। 2000 रुपए के नोटों को लेकर सरकार की ओर से भी समय-समय पर बयान आते रहे हैं। इसी साल अप्रैल में सरकार ने राज्यसभा में बताया था कि 2000 रुपए के नोटों के विमुद्रीकरण की कोई योजना नहीं है। अगस्त में वित्त मंत्री अरुण जेटली से जब सवाल किया गया कि क्या सरकार 2000 रुपए के नोटों को चरणबद्ध ढंग से प्रचलन से बाहर करने पर विचार कर रही है, तो उन्होंने कहा, "नहीं, ऐसा कोई विचार नहीं है"।

बैंक काउंटर से नहीं मिलेंगे बड़े नोट


RBI ने 2000 और 500 रुपए के नए नोट देने से हाथ खड़े कर दिए हैं। आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे कैश काउंटर से किसी भी ग्राहक को बड़े नोट की आपूर्ति न करें। 2000 और 500 रुपए के नोट केवल एटीएम में ही डालें। बता दें, अभी 2000 और 500 रुपए के नोट की छपाई नहीं हो रही है। अगले 3 महीने तक नए नोट आने की उम्मीद नहीं है। नोटों की किल्लत न हो इसलिए RBI ने फिलहाल बड़े नोट कैश काउंटर से नहीं देने को कहा है।

Similar News