चीनी पर्यटन बाजार का पुनरुत्थान जारी

चीनी पर्यटन बाजार का पुनरुत्थान जारी

IANS News
Update: 2020-10-03 13:31 GMT
चीनी पर्यटन बाजार का पुनरुत्थान जारी
हाईलाइट
  • चीनी पर्यटन बाजार का पुनरुत्थान जारी

बीजिंग, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। 2 अक्तूबर को चीनी राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों का दूसरा दिन था। चीन के विभिन्न स्थलों में कुल 20.5 करोड़ घरेलू पर्यटकों का सत्कार किया गया। 1 अक्तूबर से चीन के शांगहाई, पेइचिंग, सछ्वान और क्वांगतोंग आदि प्रांतों के दर्शनीय स्थलों में तमाम यात्री आए हैं। संबंधित विभाग के अनुमान के मुताबिक, इन छुट्टियों में कुल 1.5 करोड़ लोग हवाई यात्रा करेंगे, जबकि 1.48 करोड़ लोग ट्रेन से सफर करेंगे।

चीनी पर्यटन अनुसंधान संस्थान के उप प्रभारी थांग श्याओयुन ने कहा कि चीनी पर्यटन बाजार का पुनरुत्थान होने लगा है। बीते कई सालों में विदेशी यात्रा चीनियों के लिए बहुत गर्मागर्म है। लेकिन इस साल महामारी की वजह से विदेशों में जाना नामुमकिन है। इसलिए अनेक लोगों की नजर फिर एक बार घरेलू दर्शनीय स्थलों में लग गयी है। इस साल देश के विभिन्न स्थलों ने संस्कृति को पर्यटन से जोड़ने का प्रयास किया, जिससे यात्रा और विविध और रंग-बिरंगी हो गयी है।

देश की विभिन्न स्थानीय सरकारों ने महामारी की रोकथाम करने के साथ पर्यटन को प्रोत्साहित करने की पूरी कोशिश की और कई पारिवारिक पर्यटन के प्रॉजेक्ट प्रस्तुत किये। विभिन्न लोगों की मांग को पूरा करने के लिए चीनी संस्कृति व पर्यटन विभागों ने पर्यटन की गुणवत्ता को उन्नत करने के लिए भी अनेक कदम उठाए हैं।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Tags:    

Similar News