Closing Bell: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 917 अंक चढ़ा, निफ्टी 12,970 के पार

Closing Bell: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 917 अंक चढ़ा, निफ्टी 12,970 के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-04 04:06 GMT
Closing Bell: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 917 अंक चढ़ा, निफ्टी 12,970 के पार
हाईलाइट
  • निफ्टी 90.10 अंक या 0.77% की बढ़त के साथ 11798 पर
  • सेंसेक्स 298.45 अंक या 0.75% बढ़कर 40170.76 पर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 917.07 अंकों की तेजी के साथ 40,789.38 पर और निफ्टी 271.75 अंकों की तेजी के साथ 11,979.65 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 306.43 अंकों की तेजी के साथ 40,178.74 पर खुला और 917.07 अंकों या 2.30 फीसदी तेजी के साथ 40,789.38 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,818.94 के ऊपरी स्तर और 40,117.46 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी रही। टाइटन (7.55 फीसदी), आईटीसी (3.85 फीसदी), एचडीएफसी (3.76 फीसदी), बजाज-फाइनेंस (3.58 फीसदी) व टाटा स्टील (3.55 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- बजाज-ऑटो (3.86 फीसदी) व हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.08 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 209.83 अंकों की तेजी के साथ 15,498.75 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 185.51 अंकों की तेजी के साथ 14,545.51 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 78.35 अंकों की तेजी के साथ 11,786.25 पर खुला और 271.75 अंकों या 2.32 फीसदी तेजी के साथ 11,979.65 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,986.15 के ऊपरी स्तर और के 11,783.40 निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (3.52 फीसदी), धातु (3.29 फीसदी), तेल एवं गैस (3.07 फीसदी), ऊर्जा (3.02 फीसदी) व रियल्टी (2.73 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1618 शेयरों में तेजी और 885 में गिरावट रही, जबकि 181 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Tags:    

Similar News