Opening Bell: सेंसेक्स 100 अंक फिसला, निफ्टी 12,122 के नीचे

Opening Bell: सेंसेक्स 100 अंक फिसला, निफ्टी 12,122 के नीचे

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-20 05:22 GMT
Opening Bell: सेंसेक्स 100 अंक फिसला, निफ्टी 12,122 के नीचे
हाईलाइट
  • निफ्टी 3.35 अंकों की गिरावट के साथ 12
  • 122.55 पर
  • सेंसेक्स 39.45 अंकों की गिरावट के साथ 41
  • 283.55 पर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को आरंभिक सत्र के दौरान कमजोर कारोबारी रुझान के बीच सेंसेक्स 100 अंक फिसला और निफ्टी में भी लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था। सुबह 9.32 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 39.45 अंकों की कमजोरी के साथ 41,283.55 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी बीते सत्र से महज 3.35 अंक नीचे 12,122.55 पर बना हुआ था। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है और डॉलर के मुकाबले देसी करेंसी रुपये में भी कमजोरी आई है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से मामूली तेजी के साथ 41,334.96 पर खुला, लेकिन विकवाली के दबाव में जल्द ही फिसलकर 41,220.81 पर आ गया, जबकि पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,323 पर बंद हुआ था।

यह खबर भी पढ़ें - Closing Bell: सेंसेक्स 161 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,000 के नीचे बंद

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी हालांकि पिछले सत्र से हल्की कमजोरी के साथ 12,119 पर खुला और 12,131.95 तक उछला, लेकिन बाद में फिसलकर 12,092.80 पर आ गया। उधर, डॉलर के मुकाबले देसी करेंसी रुपये में भी कमजोरी आई है। रुपया पिछले सत्र के मुकाबले 23 पैसे की कमजोरी के साथ 71.79 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।

Tags:    

Similar News