Share market: सेंसेक्स 997 अंक चढ़ा, निफ्टी 9,859 के पार बंद

Share market: सेंसेक्स 997 अंक चढ़ा, निफ्टी 9,859 के पार बंद

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-30 04:00 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को तेजी रही। सेंसेक्स 997.46 अंक या 3.05% बढ़कर 33717.62 पर और निफ्टी 306.55 अंक या 3.21% की बढ़त के साथ 9859.90 पर बंद हुआ था। लगभग 1316 शेयरों में तेजी, 1084 शेयरों में गिरावट आई है और 165 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

निफ्टी पर टाटा मोटर्स, यूपीएल, ओएनजीसी, वेदांता और हिंडाल्को में तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि सन फार्मा, एचयूएल, सिप्ला, इंडसइंड बैंक और आईटीसी में गिरावट देखने को मिली। फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स ऊंचे स्तर पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई।

बुधवार को भी तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार तेजी में बंद हुआ था। सेंसेक्स करीब 605.64 अंक या +1.89% की बढ़त के साथ 32720.16 पर और निफ्टी 172.45 अंक या +1.84% की बढ़त के साथ 9553.35 पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News