Share market: सेंसेक्स 560 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,300 के पार बंद हुआ

Share market: सेंसेक्स 560 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,300 के पार बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-28 04:01 GMT
हाईलाइट
  • निफ्टी 168.70 अंक या 1.52% की बढ़त के साथ 11300.50 पर बंद
  • सेंसेक्स 558.22 अंक या 1.47% बढ़कर 38492.95 पर बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को तेजी रही। सेंसेक्स 558.22 अंक या 1.47% बढ़कर 38492.95 पर और निफ्टी 168.70 अंक या 1.52% की बढ़त के साथ 11300.50 पर बंद हुआ है। लगभग 1315 शेयरों में तेजी, 1300 शेयरों में गिरावट आई है और 151 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

निफ्टी पर अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, टीसीएस और ग्रासिम इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि भारती इंफ्राटेल, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, नेस्ले और एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5 प्रतिशत की तेजी आई।

सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले सोमवार को बाजार गिरावट में बंद हुआ था। सेंसेक्स 194.17 अंक या 0.51% की गिरावट के साथ 37934.73 पर और निफ्टी 62.40 अंक या 0.56% की गिरावट के साथ 11,131.80 पर बंद हुआ था। 

Tags:    

Similar News