शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती, सेंसेक्स 86.11 और निफ्टी 24.25 अंक उछला

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती, सेंसेक्स 86.11 और निफ्टी 24.25 अंक उछला

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-12 06:14 GMT
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती, सेंसेक्स 86.11 और निफ्टी 24.25 अंक उछला
हाईलाइट
  • Sensex 86.11 अंकों की बढ़त के साथ 38
  • 693.12 पर और Nifty 24.25 अंकों की बढ़त के साथ 11
  • 620.95 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में पांचवें दिन (शुक्रवार को) मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 86.11 अंकों की बढ़त के साथ 38,693.12 पर और निफ्टी (Nifty) 24.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,620.95 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 85.05 अंकों की मजबूती के साथ 38,692.06 पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.15 अंकों की बढ़त के साथ 11,612.85 पर खुला। लगभग 452 शेयरों में तेजी और 303 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं 31 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

आईओसी, टीसीएस, इन्फोसिस, ओएनजीसी, एचपीसीएल, बीपीसीएल, टाटा स्टील, आरआईएल, विप्रो, पावर ग्रिड, सिप्ला, बजाज फाइनैंस के शेयरों में तेजी है, जबकि एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी, डॉ रेड्डीज लैब, अदानी पोर्ट्स और यस बैंक के शेयरों में मंदी है। वहीं सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News