एम्सटर्डम से 269 भारतीयों को स्वदेश लेकर आई स्पाइसजेट उड़ान

एम्सटर्डम से 269 भारतीयों को स्वदेश लेकर आई स्पाइसजेट उड़ान

IANS News
Update: 2020-08-02 12:31 GMT
एम्सटर्डम से 269 भारतीयों को स्वदेश लेकर आई स्पाइसजेट उड़ान

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने रविवार को अपनी पहली लंबी चार्टर उड़ान का संचालन करते हुए एम्सटर्डम से 269 भारतीयों को स्वदेश पहुंचाया। स्पाइसजेट ने इन लोगों को बेंगलुरू और हैदराबाद पहुंचाया है।

एयरलाइन ने एम्सटर्डम से ए330-900 नियो विमान से उड़ान का संचालन किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उड़ान सुबह 8.58 बजे बेंगलुरू पहुंची और उसी विमान ने शेष यात्रियों को हैदराबाद पहुंचाया।

स्पाइसजेट के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि एयरलाइन ने दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 450 से अधिक चार्टर उड़ानों का संचालन किया है और इस दौरान 75,000 से अधिक भारतीय नागरिकों को सफलतापूर्वक वापस लाया गया है।

उन्होंने कहा, हम आने वाले दिनों में ऐसी कई और उड़ानें संचालित किए जाने की उम्मीद करते हैं।

स्पाइसजेट द्वारा उपयोग किए जाने वाले ए330 विमान में 353 इकोनॉमी और 18 बिजनेस क्लास सीटों की व्यवस्था है।

Tags:    

Similar News