राहत पैकेज की घोषणा के बाद भी टूटा शेयर बाजार, 8 सत्रों से जारी तेजी पर लगा ब्रेक (राउंडअप)

राहत पैकेज की घोषणा के बाद भी टूटा शेयर बाजार, 8 सत्रों से जारी तेजी पर लगा ब्रेक (राउंडअप)

IANS News
Update: 2020-11-12 16:01 GMT
राहत पैकेज की घोषणा के बाद भी टूटा शेयर बाजार, 8 सत्रों से जारी तेजी पर लगा ब्रेक (राउंडअप)
हाईलाइट
  • राहत पैकेज की घोषणा के बाद भी टूटा शेयर बाजार
  • 8 सत्रों से जारी तेजी पर लगा ब्रेक (राउंडअप)

मुंबई, 12 नवंबर (आईएएनएस)। कोरोना के कहर से मिली आर्थिक चुनौतियों से निपटने और देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के मकसद से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा फिर एक राहत पैकेज की घोषणा करने के बावजूद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। देश के शेयर बाजार में लगातार आठ सत्रों से जारी तेजी पर ब्रेक लगा और प्रमुख संवेदी सूचकांक करीब आधे फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स बीते सत्र से 236.48 अंक यानी 0.54 फीसदी फिसलकर 43,357.19 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 58.35 अंकों यानी 0.46 फीसदी टूटकर 12,690.80 पर ठहरा।

वैश्विक बाजारों से कोई उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से भी घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर रहा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 301.78 अंकों की गिरावट के साथ 43,291.89 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 43,127.55 तक टूटा जबकि इसका उपरी स्तर 43,543.96 रहा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 47 अंक फिसलकर 12,702.15 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 12,624.85 तक गिरा जबकि इसका उपरी स्तर 12,741.15 रहा।

हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 77.73 अंकों यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 15,740.86 पर जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 183.09 अंक यानी 1.20 फीसदी चढ़कर 15,466.31 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयरों में तेजी रही, जबकि 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में हिंदुस्तान यूनीलीवर (2.89 फीसदी), आईटीसी (1.43 फीसदी), एलएंडटी (1.31 फीसदी), बजाज फिनसर्व (1.06 फीसदी) और टेक महिंद्रा (1.69 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एसबीआईएन (3.16 फीसदी), कोटक बैंक (2.91 फीसदी), इंडसइंड (2.41 फीसदी), एनटीपीसी (2.31 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (2.41 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 11 सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि आठ सेक्टरों में गिरावट रही। बीएसई सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में पूंजीगत वस्तुएं (1.33 फीसदी), औद्योगिक (1.11 फीसदी), रियल्टी (0.83 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.82 फीसदी) और उपभोक्ता विवेकाधीन वस्तुएं एवं सेवाएं(0.56 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में बैंक इंडेक्स (2.05 फीसदी), वित्त (1.01 फीसदी), युटिलिटीज (0.74 फीसदी), उर्जा (0.73 फीसदी) और तेल व गैस (0.30 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3,164 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,661 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1,293 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, 210 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

पीएमजे/एएनएम

Tags:    

Similar News