टैबलेट मार्केट में तीसरी तिमाही में 7.8 फीसदी उछाल, Lenovo सबसे आगे

टैबलेट मार्केट में तीसरी तिमाही में 7.8 फीसदी उछाल, Lenovo सबसे आगे

Manmohan Prajapati
Update: 2019-11-19 04:10 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के टैबलेट पीसी मार्केट में तीसरी तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 7.8 फीसदी उछाल देखी गई। इसमें Lenovo, Samsung और Apple क्रमश: शीर्ष तीन स्थानों पर बनी रहीं। यह मार्केट रिसर्च फर्म साइबर मीडिया रिसर्च (CMR) रिपोर्ट में सामने आया है। 

सीएमआर की इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप की एनालिस्ट कनिका जैन ने एक बयान में कहा, शीर्ष कंपनियों के नए टैबलेट लांच होने के बाद से 2019 की तीसरी तिमाही में भारत में टैबलेट बाजार में वृद्धि के कुछ स्पष्ट संकेत दिखाई दिए। लेनोवो का नेतृत्व मुख्य रूप से अपने ग्रहकों के पीछे था।

इन कंपनियों को मिला ये स्थान
Lenovo ने इस साल दूसरी तिमाही में 37.7 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ टैबलेट मार्केट शेयर में पिछले साल के मुकाबले 29 प्रतिशत की बढ़त ले ली है।

बाजार में Samsung हमेशा की तरह दूसरे स्थान पर रही। नए Galaxy Tab A 8.0 (2019) और प्रीमियम टैब S सीरीज की शुरुआत ने कंपनी के टैबलेट शिपमेंट को तिमाही में 22 प्रतिशत की वृद्धि करने में मदद की।

लांच किए गए बेस लेवल iPad 7 सीरीज ने 7 फीसदी प्रति तिमाही उछाल के साथ Apple को अपने मार्केट शेयर में सुधार करने में मदद की।

Tags:    

Similar News